हाल ही में केंद्र सरकार ने पम्पा नदी को राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (NRCP) में शामिल करने की पहल की है। पम्पा, केरल की तीसरी सबसे लंबी नदी है, जो पेरियार और भरतपुझा के बाद आती है। इसे 'दक्षिणा भागीरथी' या केरल की गंगा भी कहते हैं और इसका सबरीमाला मंदिर से गहरा धार्मिक संबंध है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ