हाल ही में नासिक ग्रामीण पुलिस ने प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर में दर्शन पास की कालाबाजारी का बड़ा मामला उजागर किया। यह मंदिर महाराष्ट्र के नासिक से 28 किमी दूर त्र्यंबक नगर में ब्रह्मगिरि पर्वत के पास स्थित है, जो गोदावरी नदी का उद्गम स्थल है। तीसरे पेशवा बालाजी बाजीराव द्वारा निर्मित यह मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ