भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)
हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि IIT दिल्ली और DRDO के वैज्ञानिकों ने फ्री स्पेस में 1 किलोमीटर से अधिक दूरी तक क्वांटम कम्युनिकेशन का सफल प्रदर्शन किया है। क्वांटम कम्युनिकेशन, फोटॉन जैसे सूक्ष्म कणों के जरिये बेहद सुरक्षित सूचना भेजने की तकनीक है, जो क्वांटम फिजिक्स के सिद्धांतों पर आधारित है और रक्षा क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी