हाल ही में गोवा और मिजोरम ने ULLAS वयस्क साक्षरता कार्यक्रम के तहत खुद को "पूर्ण साक्षर" घोषित किया है। इनकी साक्षरता दर क्रमशः 99.72% (गोवा) और 98.2% (मिजोरम) है। ULLAS का पूरा नाम Understanding Lifelong Learning for All in Society है, जिसे नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP) भी कहा जाता है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ