न्यूट्रॉन परमाणु के वे कण होते हैं जिन पर कोई आवेश नहीं होता। अगर किसी परमाणु में इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्या समान हो तो उनके आवेश एक-दूसरे को संतुलित कर देते हैं और परमाणु का कुल आवेश शून्य होता है। हाइड्रोजन (H) में 1 प्रोटॉन और 1 इलेक्ट्रॉन होता है; इसके नाभिक में कोई न्यूट्रॉन नहीं होता। इसलिए इसका परमाणु क्रमांक और द्रव्यमान संख्या समान होते हैं।
This Question is Also Available in:
English