International Day of the Tropics हर साल 29 जून को मनाया जाता है, ताकि उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की जैव विविधता, सांस्कृतिक समृद्धि और विकास की संभावनाओं को सम्मान मिल सके। यह दिन जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई, गरीबी और तेज शहरीकरण जैसी चुनौतियों की याद दिलाता है। संयुक्त राष्ट्र ने 2016 में इसकी शुरुआत की थी, ताकि इन क्षेत्रों की समस्याओं पर जागरूकता बढ़ाई जा सके।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी