हर साल 7 मई को वर्ल्ड एथलेटिक्स डे मनाया जाता है ताकि खासकर युवाओं के बीच खेलों में भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके। इसका उद्देश्य मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर खेलों के सकारात्मक प्रभाव को उजागर करना है और साथ ही मेहनत और टीम वर्क जैसे मूल्यों को प्रोत्साहित करना है। यह दिवस पहली बार 15 मई 1996 को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशंस (IAAF) द्वारा मनाया गया था, जिसे 2019 से वर्ल्ड एथलेटिक्स कहा जाता है। इसकी शुरुआत उस समय के IAAF अध्यक्ष प्रीमो नेबिओलो ने की थी और इसमें 50 देशों ने भाग लिया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स डे 2025 बुधवार को पड़ेगा और यह खेलों के माध्यम से समावेशिता और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना जारी रखेगा।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ