मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है ताकि 1948 में अपनाई गई मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा (यूडीएचआर) को याद किया जा सके। यूडीएचआर स्वतंत्रता, समानता, जीवन का अधिकार, स्वतंत्रता, सुरक्षा और विचार व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मानवाधिकार सिद्धांतों को बढ़ावा देता है। भारत का संविधान और मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम (पीएचआरए), 1993 इन मूल्यों को दर्शाते हैं, जिसके कारण 12 अक्टूबर 1993 को एनएचआरसी का गठन हुआ। एनएचआरसी 10 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन करता है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ