Q. हर्षवर्धन के समकालीन दक्षिण भारतीय शासक कौन थे? Answer:
पुलकेशिन द्वितीय
Notes: हर्षवर्धन (606 से 647 ईस्वी) और पुलकेशिन द्वितीय (610 से 642 ईस्वी) एक-दूसरे के समकालीन थे। ऐहोल शिलालेख के अनुसार चालुक्य वंश के पुलकेशिन ने नर्मदा के तट पर कन्नौज के हर्षवर्धन को हराया था।