Q. 'हम्पी विद रथ' की छवि किस मुद्रा नोट के पिछले भाग पर छपी होती है? Answer:
50 रुपये का नोट
Notes: भारत का नया 50 रुपये का नोट चमकीले फिरोजी रंग में है। इसके अगले भाग पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नेता महात्मा गांधी का चित्र है। पिछले भाग पर यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हम्पी में स्थित पत्थर के रथ की छवि बनी हुई है।