Q. स्वराज को राष्ट्रीय मांग के रूप में सबसे पहले इनमें से किस नेता ने रखा था? Answer:
दादाभाई नौरोजी
Notes: 1906 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में दादाभाई नौरोजी ने स्वराज को राष्ट्रीय मांग के रूप में प्रस्तुत किया था। यह पहली बार था जब कांग्रेस के मंच से ब्रिटेन और अन्य उपनिवेशों की तरह स्वशासन या स्वराज की मांग उठाई गई।