Q. स्प्रूस, फ़र, पाइन् आदि के वृक्ष पृथ्वी के निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक क्षेत्र में पाए जाते हैं? Answer:
टाइगा प्रकार
Notes: टाइगा को उत्तरी अमेरिका में आमतौर पर बोरियल वन या हिम वन कहा जाता है। यह एक बायोम है, जहाँ मुख्य रूप से पाइन्, स्प्रूस और लार्च जैसे शंकुधारी वन पाए जाते हैं। टाइगा या बोरियल वन विश्व का सबसे बड़ा स्थलीय बायोम है।