Q. सुमात्रा हाथी की IUCN स्थिति क्या है? Answer:
गंभीर संकटग्रस्त
Notes: सुमात्रा हाथी की IUCN स्थिति गंभीर संकटग्रस्त है। इसका वैज्ञानिक नाम "Elephas maximus sumatranus" है और यह बोर्नियो और सुमात्रा में पाया जाता है। सुमात्रा हाथी का आवास सुमात्रा गैंडा, बाघ और ओरंगुटान जैसे अन्य जानवरों के साथ साझा होता है।