Q. सुप्रीम कोर्ट ने समरस निर्माण के सिद्धांत को निम्नलिखित में से किस मामले में प्रतिपादित किया था? Answer:
Kerala Education Bill (1957) Case
Notes: Kerala Education Bill (1957) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मौलिक अधिकार और नीति निदेशक तत्वों के बीच टकराव की स्थिति में समरस निर्माण के सिद्धांत को अपनाना चाहिए। न्यायालय ने कहा कि "यद्यपि नीति निदेशक तत्व मौलिक अधिकारों से ऊपर नहीं हो सकते, फिर भी मौलिक अधिकारों की सीमा और दायरा तय करते समय न्यायालय पूरी तरह से नीति निदेशक तत्वों की अनदेखी नहीं कर सकता। उसे समरस निर्माण के सिद्धांत को अपनाना चाहिए और दोनों को यथासंभव प्रभावी बनाने का प्रयास करना चाहिए"।