Q. सुंदरी, पेड़ों की एक प्रसिद्ध प्रजाति, कहाँ पाई जाती है? Answer:
मैंग्रोव वन
Notes: सुंदरी पेड़ सुंदरबन में पाए जाने वाले प्रमुख मैंग्रोव वृक्षों में से एक है। यह बंगाल की खाड़ी में गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदियों के संगम से बने डेल्टा के मैंग्रोव क्षेत्र में पाया जाता है। सुंदरी पेड़ (Heritiera fomes) इस क्षेत्र के लगभग 70% वृक्षों का हिस्सा है।