Q. सीवेज उपचार में अवसादन टैंक का कार्य क्या है? Answer:
निलंबित ठोस हटाना
Notes: अवसादन शब्द से तात्पर्य है कि सीवेज जल को स्थिर रहने दिया जाता है ताकि उसमें मौजूद निलंबित कण नीचे बैठ सकें। कभी-कभी अवसादन प्रक्रिया को तेज करने के लिए सीवेज जल में फिटकरी का चूर्ण भी मिलाया जाता है।