Q. सर्गासो सागर निम्नलिखित में से किस महासागर में स्थित है? Answer:
अटलांटिक
Notes: सर्गासो सागर पूरी तरह अटलांटिक महासागर में स्थित है और यह एकमात्र ऐसा सागर है जिसकी कोई स्थलीय सीमा नहीं है। इसे गल्फ स्ट्रीम, नॉर्थ अटलांटिक ड्रिफ्ट और नॉर्थ इक्वेटोरियल करंट घेरे हुए हैं।