Q. सरल सूक्ष्मदर्शी निम्न में से किस प्रकार के लेंस से बना होता है? Answer:
कम फोकस वाला उत्तल लेंस
Notes: सरल आवर्धन उपकरणों जैसे आवर्धक काँच, लूप और दूरबीन व सूक्ष्मदर्शी के नेत्रपीस में एकल कम फोकस वाले उत्तल लेंस या लेंस समूह का उपयोग किया जाता है। यदि उत्तल लेंस को आंखों के पास रखा जाए तो व्यक्ति को वस्तु का सीधा और बड़ा चित्र दिखाई देता है।