Q. समुद्री जल की औसत लवणता कितनी होती है? Answer:
1000 में 35 भाग
Notes: समुद्री जल की लवणता घुले हुए लवणों की सांद्रता को दर्शाती है, जिसमें मुख्य रूप से सोडियम क्लोराइड होता है, साथ ही मैग्नीशियम, सल्फर, कैल्शियम और पोटैशियम वाले लवण भी शामिल होते हैं। समुद्री जल की औसत लवणता लगभग 1000 में 35 भाग होती है।