Q. समाचारों में देखा गया हाइफ़ा [Haifa] किस देश में स्थित है?
Answer:
इजराइल
Notes: हर साल 23 सितंबर को, इज़राइल में भारतीय दूतावास के राजनयिक और इज़राइली सरकार के अधिकारी विदेशी धरती पर युद्ध में मारे गए और घायल हुए भारतीय सैनिकों को सम्मान देने के लिए हाइफ़ा युद्ध कब्रिस्तान में इकट्ठा होते हैं। इस वर्ष, हाइफ़ा की लड़ाई की 105वीं वर्षगांठ मनाने के लिए यह स्मरणोत्सव मनाया गया। ब्रिगेडियर एम एस जोधा के शोध के अनुसार, जोधपुर लांसर्स ने हाइफ़ा को ओटोमन तुर्कों से मुक्त कराने में योगदान दिया हैं।