ग्रेटर नोएडा में आयोजित सब जूनियर अंडर-15 बॉयज़ और गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप 2025 में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल टीम खिताब जीता। लड़कों में हरियाणा ने 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। लड़कियों में भी हरियाणा शीर्ष पर रहा। यह जीत हरियाणा की जूनियर बॉक्सिंग में बढ़ती ताकत को दर्शाती है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी