Q. सफ़रनामा रिहला निम्नलिखित में से किस लेखक द्वारा लिखा गया था? Answer:
इब्न बतूता
Notes: इब्न बतूता मुस्लिम बर्बर मोरक्कन विद्वान और यात्री थे जिन्होंने मध्यकालीन विश्व की व्यापक यात्रा की। मोहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में वे भारत आए। उन्होंने सफरनामा रिहला लिखा था।