Q. सन् 1791 में कॉर्नवालिस ने जोनाथन डंकन की किस संस्थान की स्थापना में मदद की? Answer:
संस्कृत कॉलेज बनारस
Notes: सन् 1791 में कॉर्नवालिस ने जोनाथन डंकन की संस्कृत कॉलेज बनारस की स्थापना में मदद की। जोनाथन डंकन कंपनी के रेजिडेंट थे। लॉर्ड कॉर्नवालिस ने इस कॉलेज की स्थापना के लिए डंकन की पहल को मंजूरी दी।