Q. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किसी कर या शुल्क की शुद्ध प्राप्ति का निर्धारण और प्रमाणित करना नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की जिम्मेदारी है? Answer:
अनुच्छेद 279
Notes: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 279 के अनुसार किसी कर या शुल्क की शुद्ध प्राप्ति का निर्धारण और प्रमाणित करना नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की जिम्मेदारी है। इस संबंध में उनका प्रमाण पत्र अंतिम होता है।