Q. संविधान की प्रस्तावना में कितनी बार संशोधन किया गया? Answer:
एक बार
Notes: 1976 के 42वें संशोधन द्वारा संविधान की प्रस्तावना में बदलाव किया गया। इसमें भारत को "संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य" से बदलकर "संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य" किया गया। साथ ही "राष्ट्र की एकता" को "राष्ट्र की एकता और अखंडता" में संशोधित किया गया।