Q. श्वेत क्रांति का संबंध ______ से है: Answer:
दूध उत्पादन
Notes: श्वेत क्रांति का संबंध दूध उत्पादन बढ़ाने से है। इसे भारत में सहकारी डेयरी आंदोलन के संस्थापक और "श्वेत क्रांति" के जनक वर्गीज कुरियन ने शुरू किया था। उन्होंने देश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए "ऑपरेशन फ्लड" की अवधारणा प्रस्तुत की।