Q. श्रीरंगपट्टनम की संधि (1792) किनके बीच हुई थी? Answer:
टीपू सुल्तान और ब्रिटिश
Notes: श्रीरंगपट्टनम की संधि (1792) टीपू सुल्तान और लॉर्ड कॉर्नवालिस के बीच हुई थी, जिससे तीसरे एंग्लो-मैसूर युद्ध का अंत हुआ। इस संधि के तहत टीपू सुल्तान को अपनी आधी भूमि सौंपनी पड़ी और भारी युद्ध हर्जाना चुकाना पड़ा।