हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शोंगटोंग-करछम जलविद्युत परियोजना को नवंबर 2026 तक पूरा करने की समयसीमा तय की है। यह परियोजना किन्नौर जिले में सतलुज नदी पर स्थित है और इसकी कुल क्षमता 450 मेगावाट है। इसमें तीन 150 मेगावाट के फ्रांसिस टरबाइन लगे हैं और यह हर साल लगभग 1,594 मिलियन यूनिट बिजली पैदा करेगी।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ