हाल ही में कर्नाटक सरकार ने उचित मुआवज़ा दिए बिना शेट्टिहल्ली वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी के क्षेत्र को घटाने का प्रस्ताव पारित किया, जिससे वाइल्डलाइफ (प्रोटेक्शन) एक्ट, 1972 और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन हुआ। नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ (NBWL) ने 300 वर्ग किमी क्षेत्र की भरपाई सुनिश्चित नहीं की। शेट्टिहल्ली सैंक्चुरी कर्नाटक के शिमोगा जिले में है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ