Q. शेंगो किस देश की संसद है?
Answer:
इथियोपिया
Notes: शेंगो इथियोपिया की संसद है। अम्हारिक भाषा में "शेंगो" का अर्थ "संसद" होता है। इथियोपिया एक संघीय संसदीय गणराज्य है, जहां राष्ट्रपति राज्य का प्रमुख और प्रधानमंत्री सरकार का प्रमुख होता है। इथियोपिया की विधायी शाखा द्विसदनीय है, जिसमें फेडरेशन हाउस और पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव्स हाउस शामिल हैं।