Q. शक युग की स्थापना किस वर्ष हुई थी? Answer:
78 ई.
Notes: कुषाण सम्राट कनिष्क को 78 ई. में सिंहासन पर बैठने के समय शक युग की शुरुआत का श्रेय दिया जाता है। कुषाणों के पतन के बाद, उज्जैन के शक शासकों ने इस युग का उपयोग जारी रखा। भारतीय राष्ट्रीय कैलेंडर में शक युग का उपयोग किया गया है।