विश्व प्रत्यायन दिवस (WAD) हर साल 9 जून को मनाया जाता है। 2025 में इसे नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) ने मनाया। QCI, NABL और NABCB के जरिए प्रत्यायन का कार्य करता है और ILAC व IAF जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर वैश्विक गुणवत्ता मानकों को बढ़ावा देता है। 2025 की थीम थी “Accreditation: Empowering Small and Medium Enterprises (SMEs)”.
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ