विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस हर साल 10 सितंबर को मनाया जाता है। यह 2003 से IASP द्वारा WHO के सहयोग से शुरू हुआ। 2024–2026 की थीम है “Changing the Narrative on Suicide”। दुनियाभर में हर साल 727,000 से अधिक लोग आत्महत्या करते हैं। भारत ने 2022 में पहली राष्ट्रीय रणनीति शुरू की, जिसका लक्ष्य 2030 तक आत्महत्या दर में 10% की कमी लाना है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ