Q. विजयनगर के निम्नलिखित शासकों में से किसने एकाम्बरनाथ मंदिर का निर्माण करवाया था? Answer:
कृष्णदेव राय
Notes: विजयनगर साम्राज्य में निर्मित सबसे भव्य गोपुरम में से एक एकाम्बरनाथ मंदिर का दक्षिणी गोपुरम है, जिसे कृष्णदेव राय ने बनवाया था। यह 188 फीट ऊंचा है और 10 मंजिलों का बना हुआ है, जिन पर सुंदर नक्काशी की गई है।