वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत 4 सितंबर 2025 को लिवरपूल, यूनाइटेड किंगडम में हुई। भारत ने 20 सदस्यीय दल भेजा है, जिसमें निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन और पूजा रानी महिला टीम की मुख्य खिलाड़ी हैं। पुरुष टीम का नेतृत्व सुमित कुंडू कर रहे हैं। फ्रांस की महिला टीम समय पर जेंडर टेस्ट रिपोर्ट न देने के कारण बाहर हो गई।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी