वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 19 अगस्त से 24 अगस्त तक कनाडा के विनिपेग में होगा। इसमें 63 देशों के 570 युवा तीरंदाज़ हिस्सा लेंगे। भारत की 24 सदस्यीय टीम भी भाग ले रही है। प्रतियोगिताएं U18 और U21 वर्गों में रिकर्व और कंपाउंड दोनों श्रेणियों में होंगी। भारत 2023 की तरह शानदार प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेगा।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ