Q. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट, 1878 को किसने निरस्त किया था?
Answer: लार्ड रिपन
Notes: वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम लार्ड लिट्टन के कार्यकाल में पारित किया गया था। इस अधिनियम के द्वारा प्रेस की आजादी को सीमित किया गया था। यह अधिनियम 14 मार्च, 1878 को  पारित किया गया था। लार्ड रिपन ने इस अधिनियम को निरस्त किया था।