Q. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट, किस वर्ष पारित किया गया?
Answer: 1878
Notes: वर्नाकुलर प्रेस एक्ट वर्ष 1878 में पारित किया गया था, इस अधिनियम का उद्देश्य भारतीय प्रेस के स्वतंत्रता को सीमित करना था। इस अधिनियम को लार्ड लिट्टन ने प्रस्तावित किया था और 14 मार्च, 1878 को वाइसराय परिषद् ने इसे पारित कर दिया था।