बायोटेक्नोलॉजी विभाग (DBT) और बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च एंड इनोवेशन काउंसिल (BRIC)
बायोटेक्नोलॉजी विभाग (DBT) ने हाल ही में 'वन डे वन जीनोम' पहल के तहत 100 से अधिक बैक्टीरियल जीनोम पर आधारित विस्तृत डेटा, इन्फोग्राफिक्स और ग्राफिकल सारांश जारी किए हैं। जीनोम किसी जीव का संपूर्ण आनुवंशिक पदार्थ होता है, जो डीएनए (डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड) या आरएनए (राइबोन्यूक्लिक एसिड) अनुक्रमों से बना होता है। इन अनुक्रमों में न्यूक्लियोटाइड बेस नामक रासायनिक इकाइयाँ होती हैं और इनके क्रम की पहचान करना जीनोमिक अनुक्रमण कहलाता है। यह पहल नवंबर 2024 में बायोटेक्नोलॉजी विभाग (DBT) और बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च एंड इनोवेशन काउंसिल (BRIC) द्वारा शुरू की गई थी। इसका समन्वय BRIC-नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (NIBMG), पश्चिम बंगाल द्वारा किया जा रहा है। डेटा में 13 BRIC संस्थानों के साथ दो अन्य संस्थानों: इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (ICGEB), नई दिल्ली और रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (RCB), फरीदाबाद का योगदान शामिल है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ