Q. लॉर्ड हेस्टिंग्स ने 1817-18 में पिंडारियों का सामना किया था। बाजीराव प्रथम के समय पिंडारी निम्नलिखित में से किस पेशे से जुड़े थे? Answer:
घुड़सवार
Notes: पिंडारी, जिन्हें मराठों के अनुयायी भी कहा जाता था, बाजीराव प्रथम के समय अनियमित घुड़सवार थे। वे 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई के बाद मालवा में बस गए थे।