Q. लॉर्ड डलहौजी के व्यपगत सिद्धांत के लागू होने से पहले, इसी तरह की नीति अंग्रेजी कंपनी द्वारा किस वर्ष शुरू की गई थी? Answer:
1834
Notes: डलहौजी को व्यपगत सिद्धांत का आविष्कारक नहीं माना जाता। इसके लागू होने से पहले, अंग्रेजी कंपनी ने 1834 में इसी तरह की नीति अपनाई थी। 1839 में मंडोवी इस नीति को स्वीकार करने वाला पहला राज्य बना।