Q. लॉर्ड कैनिंग द्वारा 1859 में शुरू किए गए 'पोर्टफोलियो प्रणाली' को किस अधिनियम ने मान्यता दी? Answer:
इंडियन काउंसिल्स एक्ट, 1861
Notes: इंडियन काउंसिल्स एक्ट, 1861 ने लॉर्ड कैनिंग द्वारा शुरू की गई पोर्टफोलियो प्रणाली को मान्यता दी। इस प्रणाली के तहत वायसराय की परिषद के एक सदस्य को सरकार के एक या अधिक विभागों की जिम्मेदारी दी जाती थी और वह इस विभाग से संबंधित मामलों में परिषद की ओर से अंतिम आदेश जारी करने के लिए अधिकृत होता था।