Q. लार्ड रिपन ने हंटर आयोग का गठन किस लिए किया था?
Answer:
भारत में शिक्षा सुधार के लिए
Notes: लार्ड रिपन ने 3 फरवरी, 1882 को सर विलियम हंटर की अध्यक्षता में शिक्षा आयोग का गठन किया था। विलियम हंटर वाइसराय की कार्यकारी परिषद् के सदस्य थे। इस आयोग ने भारत में शिक्षा सुधार के लिए प्रारंभिक शिक्षा व उच्च शिक्षा में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।