Q. लक्खी मेला (Lakkhi Mela) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित किया जाता है?
Answer:
राजस्थान
Notes: लक्खी मेला (Lakkhi Mela), जिसे कैला देवी चैत्र मेला (Kaila Devi Chaitra Mela) भी कहा जाता है, राजस्थान के करौली जिले में आयोजित किया जाता है। इसकी शुरुआत चैत्रबदी के 12वें दिन से होती है।