पीएम विकसित भारत रोज़गार योजना
रोज़गार लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना का नाम बदलकर पीएम विकसित भारत रोज़गार योजना (PM-VBRY) कर दिया गया है, जो 1 अगस्त 2025 से लागू होगी। इसका उद्देश्य दो वर्षों में पूरे भारत में 3.5 करोड़ से अधिक नए रोज़गार सृजित करना है। इसमें 1.92 करोड़ पहली बार औपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले होंगे। योजना के लिए ₹99,446 करोड़ का बजट तय किया गया है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ