Know Your Weaves Campaign
वस्त्र मंत्रालय ने 1 से 7 अगस्त 2025 तक नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय और हस्तकला अकादमी में “Know Your Weaves Campaign 2025” की शुरुआत की। यह अभियान 7 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का हिस्सा है। इसका उद्देश्य भारत की विविध हथकरघा परंपराओं के प्रति जागरूकता और गर्व बढ़ाना है। इसमें बनारसी, चंदेरी, पोचमपल्ली, इकत, कांजीवरम और भुजोडी जैसी प्रसिद्ध बुनाइयों को प्रदर्शित किया गया।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ