बरेली, वाराणसी, फिरोजाबाद
21 जुलाई 2025 को पर्यावरण राज्य मंत्री किर्ती वर्धन सिंह ने लोकसभा में NCAP की प्रगति बताई। 2019 में शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत 2024-25 तक केवल 25 में से 130 शहरों ने 40% PM10 कमी का लक्ष्य हासिल किया। उत्तर प्रदेश के बरेली (76%), वाराणसी (74.3%) और फिरोजाबाद (59.5%) में सबसे अधिक कमी दर्ज की गई।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ