Q. राणा प्रताप सागर बाँध राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
Answer: चित्तौड़गढ़
Notes: राणा प्रताप सागर बाँध राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है| राणा प्रताप सागर बाँध राजस्थान के चूलिया जलप्रपात के पास बनाया गया है| इस बाँध की ऊंचाई 54 मीटर है| यह राजस्थान राज्य का सबसे अधिक क्षमता वाला व सबसे लम्बा (1100 मीटर) बाँध है|