Q. राजस्थान में फैले थार मरुस्थल का क्षेत्रफल लगभग कितना हैं?
Answer:
2,09,100 वर्ग किमी.
Notes: विश्व का सातवां सबसे बड़ा मरुस्थल थार, जिसका लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा पश्चिमी राजस्थान में फैला हुआ है। भारत और पाकिस्तान में फैले हुए इस रेगिस्तान का कुल क्षेत्रफल 259,000 वर्ग कि. मी. है जिसका 69 प्रतिशत हिस्सा भारत में है।