Q. राजस्थान में नन्ही कली योजना कब शुरू की गई थी?
Answer:
2006-07
Notes: राजस्थान में नन्ही कली योजना 2006-07 में शुरू की गई थी| यह योजना राजस्थान के उदयपुर में शुरू की गई थी| नन्ही कली योजना के तहत 125 विद्यालयों से आर्थिक आधार पर पांच हजार छात्राओं को चयनित किया गया था| जिसमें एक हजार मुस्लिम परिवार की छात्राएं थी|